इंदौर की जनता के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया। जिंदा कुंआ मिला...

https://youtube.com/shorts/Ten2hdv9rP4?feature=sharedस्लग-शराबखाने के नीचे दबी जिंदगी की प्यास, जागा प्रशासन
वीओ-01
इंदौर शहर के मध्य स्थित ‘बीजी बार एंड रेस्टोरेंट’ के मालिकों ने वर्षों पुराने कुएं को स्लैब डालकर ढक दिया था, ताकि वहां अवैध बैठने की जगह बनाई जा सके, लेकिन निगम ने उसकी इस साजिश को बेनकाब कर दिया है। इंदौर नगर निगम ने भी माना कि ‘बीजी बार एंड रेस्टोरेंट’ के मालिकों ने भी माना कि कुएं को स्लैब डालकर ढक दिया और इंदौर की जनता के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया। जब दो फिट यहां पर गड्ढा किया तो पानी निकला। इंदौर के झोन क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 57 में स्थित बीजी बार एंड रेस्टोरेंट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां बार के नीचे एक ऐतिहासिक कुआँ मौजूद था, जिसे कई साल पहले स्लैब डालकर बंद कर दिया गया, लेकिन जब शिकायतकर्ता सुदेश गुप्ता ने इस मामले की पड़ताल की और अधिकारियों को शिकायत की तो बौखलाये बार मालिकों को सच्चाई स्वीकार करनी पड़ी। सूचना मिली थी कि होलकर कालीन कुएं को स्लैब डालकर ढका गया है। इस पर बीजी बार के मालिक ऋषि कपूर, गौरव कपूर और रामप्रवेश पाल ने लिखित रूप में स्वीकार किया कि कुआँ वहां मौजूद था, लेकिन इसे सूखा बताकर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की थी। इसके बाद इस पूरी जानकारी का खुलासा हुआ। मामले की जब नगर निगम की टीम ने जांच पड़ताल की तो यहां पर 50 साल पुराना कुंआ मिला। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम ने भी माना कि ‘बीजी बार एंड रेस्टोरेंट’ के मालिकों ने भी माना कि कुएं को स्लैब डालकर ढक दिया और इंदौर की जनता के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया। शिकायत के बाद जब यहां पर कार्रवाई की गई और खोद के देखा गया तो यहां पर पानी निकला, और जिंदा कुंआ निकला। मामले में इंदौर नगर निगम ने स्थित बीजी बार एंड रेस्टोरेंट संचालकों को दो दिन का समय दिया है। यदि इन दो दिनों में अवैध शेड नहीं हटाया और कुएं को खुला नहीं किया तो निगम इस पर कार्रवाई कर अवैध शेड हटाएंगा। ब्यूरो रिपोर्ट एमपी एक्सप्रेस 24 इंटू सेवन। 
सुदेश गुप्ता, शिकायतकर्ता 
बाइट-शिवम वर्मा, निगम आयुक्त 
बोरिंग करने वाला कर्मचारी
सुपर
प्राचीन कुएं को छुपाने की साजिश बेनकाब
शिकायत पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई 
बीजी बार एंड रेस्टोरेंट जहां बना है वहां निकला कुंआ 
खोद कर देखा तो पानी निकला, और जिंदा कुंआ मिला

Post a Comment

0 Comments