इन्दौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं इनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के द्वारा दिये गये है। इसी अनुक्रम मे पुलिस मुख्यालय के द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये गये अभियान अतंर्गत पुलिस आयुक्त महोदय, महानगर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह, अति. पुलिस आयुक्त महोदय महानगर इन्दौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-4 इन्दौर श्री ऋषिकेष मीणा के द्वारा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इन्ही निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री
आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी के द्वारा भी थानों को निर्देशित किया गया हैं।इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा थाना जूनी इन्दौर की टीम के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड करने के दौरान उनि सतीश कुमार गर्ग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शाहनवाज मंसूरी उर्फ शानू निवासी विजय पैलेस माणिकबाग रोड इन्दौर का जो ग्रे कलर की टी-शर्ट और नीले रंग का जीन्स पेन्ट पहने हुए है, अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने के लिये हरिजन कालोनी स्थित रेलवे पटरी के पास आज दिन मे आने वाला है। यदि तत्काल घेराबंदी की जावे तो शहनवाज मसूरी को गांजा तस्करी करते हुए पकडा जा सकता है। मुखबिर सूचना की तस्दीक किये जाने पर आरोपी गांजा तस्कर शाहनवाज मंसूरी उर्फ शानू पिता शब्बीर मंसूरी उम्र 28 वर्ष निवासी - विजय पैलेस माणिकबाग रोड थाना जूनीइन्दौर को 05 किलो 245 ग्राम
मादक पदार्थ गांजा के साथ घेराबंदी कर पकडा गया और कीमती 75000/ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। जिससे मादक पदार्थ गांजा लाने और सप्लाई किये जाने के संबंध मे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। तस्करी करने वाले आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू मंसूरी को
गिरफ्तार किया गया। एवं अपराध क्रमांक 215/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना अंतर्गत मादक पदार्थ प्राप्ति के स्रोत एवं नेटवर्क से संबंध ये पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाकर अन्य अपराधियो के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments