आजाद नगर में रहने वाली 20 वर्षीय
बालिका जेबा शेख निवासी 44 आजाद नगर को
पति से प्रताड़ित होने के कराण शादी के 2 महीने बाद ही थाना आजाद नगर की शरण लेना पड़ी जेबा शेख ने पति अरमान शेख एवं उसके माता-पिता पर आरोप लगाया है की 51000 मेंहर कुछ पैसा लड़की के परिवार वालों से उधर के नाम पर करीब 1 लाख रुपए लेने के बावजूद लड़की के साथ मारपीट कर लड़की के माता-पिता से बुलेट की मांग कर दी नहीं देने पर मारपीट कर उसे घर पर छोड़ दिया
और फोन पर तलाक देने की धमकी दी उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी जेबा शेख थाना आजाद नगर शिकायत लेकर पहुंची थाने पर कोई सुनवाई नहीं होने के कारण
0 Comments