पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को याद दिलाईं अपनी मांगें

*पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को याद दिलाईं अपनी मांगें*
*मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शुजालपुर इकाई द्वारा आयोजित बैठक में उठी पत्रकार हितों की आवाज*


शुजालपुर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, ब्लॉक इकाई शुजालपुर द्वारा मंगलवार को स्थानीय विश्रामगृह में एक बैठक आयोजित कर "पोस्टकार्ड अभियान" प्रारंभ किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना 'चिंटू' ने की।

बैठक के दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्मरण पत्र स्वरूप पोस्टकार्ड प्रेषित करते हुए पूर्व में दिए गए आश्वासनों की याद दिलाई। जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26 मार्च 2025 को मुरैना में आयोजित संगठन के प्रांतीय महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। अधिवेशन के मंच से संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकार हितों से संबंधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
अभिषेक सक्सेना ने बताया कि तीन माह बीत जाने के बावजूद उक्त मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिस कारण प्रदेशभर में पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से सरकार को आश्वासन स्मरण कराया जा रहा है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें सम्मिलित हैं—
1. मध्य प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
2. भोपाल के मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन, जिसे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा ध्वस्त किया गया था, उसे पुनः मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को सौंपा जाए।
3. श्रद्धा निधि के नियमों से अधिमान्यता की शर्त हटाई जाए एवं यह योजना पत्रकार के जीवनकाल तक जारी रखी जाए।
4. प्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकार भवन निर्माण हेतु नि:शुल्क भूमि आवंटित की जाए।
5. टोल टैक्स में रियायत हेतु संघ के सदस्यता कार्ड को मान्यता दी जाए।
6. उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में पत्रकारों हेतु निःशुल्क बीमा योजना लागू की जाए।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, महासचिव संतोष राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अमित मालवीय, ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम मेवाड़ा, भोजराज परमार, सचिव संजय गोस्वामी, विनोद सक्सेना, जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्मल गोस्वामी, वसीम खान, सूर्या परमार, सोनू मीणा, मोहसिन पठान सहित अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments