◆ *आरोपियों द्वारा अवैध रूप से बस में ले जाई जा रही थी, भारी मात्रा में अवैध शराब।*
◆ *आरोपियों से 90 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (कुल 777.6 लीटर) कीमत लगभग 7,50,000/- रुपये, बस सहित जप्त।*
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम मे,पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री राजकुमार सराफ के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी विजय नगर द्वारा टीमों को लगाया जाकर मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी दौरान दिनांक 14.12.2025 को मुखबीर से सूचना पर प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी विजयनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम को लगाया, जिसमें मुताबिक बस क्रमांक एम.पी.09 ए.क्यू.1300 जिस पर सलूजा लिखा हुआ है में अवैध सामग्री होने की सूचना थी जो बंगाली चौराहा से रेडीसन चौराहा की तरफ आ रही है। जिस पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बस को रेडीसन चौराहा पर रोका, जिसकी तलाशी करते बस की डिक्की में अग्रेंजी में JIVA 18 INSECTICIDE का लेवल लगे हुये कार्टून बॉक्स भरे हुये मिले, जिनकी विधिवत तलाशी लेते अग्रेजी शराब का होना पाया गया। उक्त बस के ड्रायवर एंव कन्डेक्टर से शराब का परिवहन करने के सबंध में वैध लाईसेंस/परमिट का पूछते कोई वैध लाईसेंस/परमिट का नही होना बताया जिस पर उनके कब्जे से 90 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (कुल 777.6 लीटर) कीमत लगभग 7,50,000/ बस को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पी.आर. प्राप्त कर उक्त प्रकार की गतिविधि में कौन-कौन शामिल है का पता कर सभी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
*आरोपी: –* 1. आशीम खान उम्र.24 साल नि. डाबरी नौगांव रोड़ धार, मेवाती पुरा जिला धार 2.सलमान खान उम्र 33 साल नि. खातेगॉव कन्नौद रोड़ जिला देवास
*जप्त माल का विवरण:-*
90 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (कुल 777.6 लीटर) कीमत लगभग 7,50,000/ व घटना में प्रयुक्त बस ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर निरीक्षक चंद्रकांत पटेल के मार्गदर्शन में उनि अजयसिंह कुशवाह , सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, आर.3642 कपिल सोनानिया, आर.282 राधेश्याम, आर.1794 कमल शाक्यवार, आर.3784 शशांक चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments